मधुबनी: ससुर-बहू की शादी दबंगों ने जबरन करवा दी, VIDEO वायरल
 बिहार के मधुबनी ज़िले में समाज के ठेकेदारों यानी दबंगों ने एक ऐसी करतूत की जिसकी खबर आग की तरह फैल गई. इन दबंगों ने ज़बरदस्ती कर एक युवती की शादी उसके ससुर के साथ ही करवा दी. यही नहीं, इन लोगों ने इस हरकत का एक वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो के बाद पुलिस और प्रशासन सवालों के घेरे में आ गए हैं और अब इस मामले में जांच शुरू हुई है. कैसे करवा दी गई ससुर—बहू की शादी और किसने की ये करतूत? पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
बिहार के मधुबनी ज़िले में समाज के ठेकेदारों यानी दबंगों ने एक ऐसी करतूत की जिसकी खबर आग की तरह फैल गई. इन दबंगों ने ज़बरदस्ती कर एक युवती की शादी उसके ससुर के साथ ही करवा दी. यही नहीं, इन लोगों ने इस हरकत का एक वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस वीडियो के बाद पुलिस और प्रशासन सवालों के घेरे में आ गए हैं और अब इस मामले में जांच शुरू हुई है. कैसे करवा दी गई ससुर—बहू की शादी और किसने की ये करतूत? पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.from Latest News क्राइम News18 हिंदी http://bit.ly/2BEnm77
 
 
 
No comments