पाकुड़ में दो नाबालिग बच्चियों के किडनैपर ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा, आखिरकार पुलिस ले गई साथ
Crime in Jharkhand: बच्चियां जब काफी देर तक घर नहीं पहुंचीं, तो घरवाले उन्हें ढूंढ़ने लगे. इसी बीच लिट्टीपाड़ा गांव की ही बच्ची ने लापता एक बच्ची की मां को बताया कि उसने दोनों बच्चियों को राकेश हांसदा के साथ जाते देखा है. तब बच्ची की मां ने राकेश हांसदा के मकान पर पहुंची और दरवाजा खोलने को कहा. लेकिन राकेश हांसदा ने दरवाजा नहीं खोला. इस बीच शोर-शराबे को सुनकर गांव के कुछ लोग जुट आए. बच्चियों के लापता होने और राकेश हांसदा के घर में होने की बात सुनकर सबने उसे दरवाजा खोलने को कहा. पर वह किसी भी हाल में दरवाजा खोलने को राजी नहीं हुआ.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/DoMKS1O
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/DoMKS1O
 
 
 
No comments