VIDEO: बेहाल है ये स्मार्ट सिटी, 6-7 दिन में मिल पाता है पीने का पानी
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जिसे स्मार्ट सिटी भी कहा जाता है. शिमला के ही बीसीएस वार्ड की तस्वीरें दिखाने वाले हैं. मूलभूत सुविधाओं के नाम पर चारों ओर बस परेशानियां ही नजर आती हैं. समय पर पानी नहीं मिलना तो गर्मी के पीक सीजन में पूरे शिमला की समस्या बन गई है. शिमला के ज्यादातार इलाकों में पांच से छह दिन बाद पानी आ रहा है. पानी के लिए टैंकर अगर मंगा भी लिया जाए तो टैंकर लोगों तक कैसे पहुंचे? कई वार्ड में टैंकर पहुंचाने के लिए रोड तक नहीं है. पार्षद से स्थानीय लोग अपनी समस्या कई बार बता चुके हैं, लेकिन इन समस्याओं पर कोई ध्यान ही नहीं दिया जा रहा है.
from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/2H1vrU2
from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/2H1vrU2
No comments