Breaking News

VIDEO: एक हारे हुए आशिक का कातिलाना इंतकाम

एकतरफा प्रेम में चोट खाए आशिक ने उस पर किया चाकू से कातिलाना वार. उसे उम्मीद नहीं थी कि उसकी जान ले लेगा. जी हां, इलाहाबाद में इकतरफा इश्क में नाकाम एक सिरफिरे ने ग्यारहवीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी है. जानकारी के मुताबिक ये घटना खीरी थाना क्षेत्र के सिधौंली गांव की है. करछना थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती अपनी बड़ी बहन से मिलने उसके घर गई थी. दूसरी तरफ युवती से नहीं मिल पाने की वजह से परेशान उसका प्रेमी दीपक भी सिधौली गांव पहुंच गया. दीपक युवती से मिलने उसकी बड़ी बहन के घर पहुंच गया. जहां दीपक को देखकर युवती और उसकी बड़ी बहन उसे जमकर फटकारा और घर से भगा दिया. इसके बाद दीपक प्रेमिका की बड़ी बहन के घर के बाहर घात लगाकर बैठ गया. रात में जब प्रेमिका और उसकी बहन घर से निकलकर खेत की तरफ गई. तभी दीपक ने अपनी प्रेमिका को बात करने के लिए मोबाइल गिफ्ट किया. वहीं युवती ने बात करने से इंकार करते हुए युवक को मोबाइल वापस कर दिया. इससे गुस्साए दीपक ने प्रेमिका के ऊपर चाकुओं से वार करके मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया. प्रेमिका को मारने के बाद हत्यारे प्रेमी ने अपमान का बदला लेने के लिये उसके सर पर पत्थर भी पटक दिया था. मामले को तह तक जानने के लिए देखिए तफ्तीश...

from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2rc3H9o

No comments