पंजाबी गाना सुनते ही दूल्हा छोड़ नाचने लगी दुल्हन

शादी ब्याह में डांस और मस्ती तो होती ही है. लेकिन दुल्हन के हिस्से हमेशा संकोच और शर्म ही आती है. पंजाबी गानों पर ठुमके लगाते लोगों को देख मन में कितनी भी इच्छा जागे. लेकिन फिर भी खुद को रोकना पड़ता है. हालांकि कभी-कभी ऐसा भी हो जाता है कि दुल्हे से ज्यादा दुल्हन नाचती दिखाई देती है. अब इस वीडियो को ही देख लीजिए. दिलजीत दोसांझ का तीन पेग बजते ही दुल्हन ने ऐसा डांस की सभी लोग देखते रह गए. मेहमान तो मेहमान दूल्हा भी समझ नहीं पाया कि अपनी डांसर दुल्हन के साथ स्टेप्स कैसे मैच करे.

from Latest News मनोरंजन News18 हिंदी https://ift.tt/2yPiX3f

No comments