Breaking News

दुनिया के सबसे छोटे कंप्यूटर में है यह कमाल का फीचर

अमेरिका की मिशिगन यूनिर्वसिटी ने दुनिया का सबसे छोटा कंप्यूटर बनाया है. 0.3 मिलीमीटर x 0.3 मिलीमीटर आकार वाला ये कंप्यूटर साइज़ में चावल के दाने से भी छोटा है. इस कंप्यूटर का आकार आईबीएम के सबसे छोटे कंप्यूटर से 10 गुना कम है. इस कंप्यूटर की खासियत ये है कि ये स्विच्ड ऑफ होते ही पुराना डेटा डिलीट कर देता है. मिशिगन यूनिवर्सिटी के मुताबिक, ये कंप्यूटर कैंसर के इलाज के नए तरीके खोजने में मददगार साबित हो सकता है. मिशिगन यूनिवर्सिटी में इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग के प्रोफेसर डेविड ब्लाउ की अगुवाई में इस कंप्यूटर को तैयार किया गया है. प्रोफेसर ब्लाउ ने बताया, "हम यकीन से नहीं कह सकते कि इसे कंप्यूटर कहा जाना चाहिए या नहीं. क्योंकि, ये बहुत ही छोटा है. यह एक राय वाली बात है कि इनमें कंप्यूटर की तरह न्यूनतम फंक्शन वाली चीजें हैं या नहीं.”

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2tyiPjB

No comments