
मध्य प्रदेश के दमोह ज़िले में हत्या का एक मामला रहस्य बनकर रह गया है. जिसके राज़ को खंगालने रहे पुलिसवालों को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है. यहां तक कि डॉग स्कवॉड की टीम भी इस मिस्ट्री के हर राज़ जानने के लिए बेताब है. कहानी इस तरह है कि दमोह के एक मकान में में एक महिला की लाश मिलने के बाद जब पुलिस वहां पहुंची तो उसे पता चला कि महिला का कत्ल किया गया है. क्राइम सीन से ज़ाहिर है कि मरने से पहले महिला ने संघर्ष किया. दमोह की फिल्टर कालोनी में रहने वाली एक रिटायर्ड प्रिंसिपल के घर उनकी बहू निशा विश्वकर्मा, उनका बेटा राहुल विश्वकर्मा और उनकी पोती रहती थी. निचले हिस्से में किराएदार रहते थे. वारदात के वक्त निशा की सास और बेटी शहर से बाहर गए हुए थे यानी किराएदारों के अलावा घर में निशा और उसका पति ही था. निशा के पति राहुल के मुताबिक वह उस वक्त अपनी ड्यूटी पर था. यह भी पता चला है कि दोनों के बीच शादी का रिश्ता ठीक नहीं चल रहा था. कौन से सवाल उठ रहे हैं केस में? पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2lCF1oj
Post Comment
No comments