Breaking News

VIDEO- छत्तीसगढ़ में भीड़ ने की बहरूपिये की हत्या, मप्र में मारपीट

छत्तीसगढ़ के सरगुजा के मेण्ड्राकला गांव में घुनधुटा नदी में 30 साल के एक आदमी की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई. इस आदमी को भेस बदलने में महारत हासिल थी और इसी कारण उसकी बेरहमी से जान ले ली गई. कहानी इस तरह है कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में किडनी चोर गिरोह को लेकर कई तरह की अफवाहें फैली हुई हैं. इन्हीं अफवाहों के चलते छत्तीसगढ़ के सरगुजा ज़िले में बहरूपिये का कत्ल कर दिया गया जो अपने पेशे से भेस बदलकर लोगों का मनोरंजन करता था. वहीं मध्य प्रदेश के सिवनी ज़िले में नाच मंडली में काम करने वाले कुछ बहरूपियों के साथ बुरी तरह मारपीट की गई. पिछले दो महीने से चल रही अफवाह के मुताबिक गांव में आदमियों का गिरोह औरत बनकर आता है. साड़ी पहन कर आता है और उनकी औलादों को चुराकर ले जाता है. फिर उसकी किडनी निकाल लेता है. पूरी कहानी देखें तफ्तीश में.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2KtLV9W

No comments