VIDEO- बागपत: प्रसाद वितरण पर विवाद के बाद मिला साधु का शव
उत्तर प्रदेश के बागपत ज़िले में एक मंदिर में साधु का शव मिलने के बाद अफरातफरी मच गई. मामला हत्या का बताया जा रहा है और कहा जा रहा है कि इस साधु की पीट पीटकर हत्या की गई है जबकि पुलिस हत्या की बात से इनकार कर रही है. कहानी इस तरह है कि ज़िले के एक मंदिर में भंंडारे का कार्यक्रम चल रहा था तभी भंडारे के प्रसाद वितरण को लेकर मंदिर में दो साधुओं किशन गिरि और राधे गिरि के बीच विवाद हो गया. भंडारा खत्म होने के बाद रात में दोनों के बीच मारपीट भी हुई. इसके बाद किशन गिरि रात में मंदिर में जिस जगह सोया हुआ था, वहीं अगली सुबह उसका शव मिला. शव मिलने के बाद कहा जा रहा है कि दो साधुओं के बीच प्रसाद वितरण को लेकर हुआ विवाद ही हत्या का कारण है और राधे गिरि ने यह हत्या की है लेकिन पुलिस हत्या की बात से इनकार कर रही है और मामले की जांच की बात कह रही है. क्या है पूरा मामला? देखें तफ्तीश.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2N92fyE
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2N92fyE
No comments