VIDEO : जब निमकी के इस सरप्राइज़ से भावुक हो उठे उनके पापा
निमकी ने दिया है अपने पापा के 50वें जन्मदिन पर दिया है एक प्यारा सा सरप्राइज़. उन्होंने अपने पापा को बिना बताए एक सरप्राइज़ पार्टी रखी और केक भी काटा. जिसे देख उनके पापा काफी भावुक भी हो उठे. स्टार भारत पर आने वाला टीवी सीरियल 'निमकी मुखिया' बिहार और महिला सशक्तिकरण पर बेस्ड है. हाईवोल्टेज ड्रामा 'निमकी मुखिया' में भूमिका गुरुंग अहम किरदार निभा रही हैं. लेखक जमान हबीब ने बिहार की एक लड़की नमकीन कुमारी के माध्यम से ये कहानी बुनी है. टीवी शो में इंद्रनील सेनगुप्ता एक ब्लॉक डेवलपमेंट ऑफिसर की भूमिका निभा रहे हैं जो कदम कदम पर निमकी की मदद करते हैं. वहीं ऋषि खुराना टीवी शो में एक निगेटिव भूमिका निभा रहे हैं.
from Latest News टीवी News18 हिंदी https://ift.tt/2v52G5c
from Latest News टीवी News18 हिंदी https://ift.tt/2v52G5c
No comments