किसानों की कमाई पर डाका डालने वालों की करतूत CCTV में कैद
सिरसा की मण्डी डबवाली की नई अनाज मंडी में कई दिनों से चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं और अब चोरों की ये करतूत CCTV में कैद हो गई. सिटी पुलिस थाना में नरमा, धान और गवार की चोरी मामले में शिकायत तथा सीसीटीवी कैमरा की फुटेज सौंप कर चोरों को पकड़ चोरी हुए माल की बरामदी की मांग की है. पुलिस CCTV के आधार पर चोरों का सुराग तलाश रही है. वीडियो में दो नकाबपोश चोर धान की बोरी उठाते नजर आ रहे है. अनाज मंडी के सभी गेट कम ऊंचाई के होने की वजह से चोर आसानी से चोरी किए हुए माल को लेकर मंडी से फरार हो जाते हैं.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2DVxVW2
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2DVxVW2
No comments