Paytm इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी! जल्द शुरू होगी एक और नई सर्विस
मोबाइल वॉलेट से अपने कारोबार की शुरुआत करने वाला पेटीएम कुछ समय पहले अपना खास ऐप पेटीएम मनी ऐप लॉन्च कर चुका है. इस ऐप के जरिये कोई भी व्यक्ति म्चुचुअल फंड में निवेश शुरू कर सकते हैं. इस ऐप की खास बात ये है की यहां आप मात्र 100 रुपये की SIP से निवेश कर सकते हैं. पेटीएम के संस्थापक का लक्ष्य है की अगले 3 साल में लोग पेटीएम में निवेश करें. इसके साथ ही विजय शेखर शर्मा का कहना है कि अगले कुछ साल में स्टॉक ट्रेडिंग में पेटीएम उतरने वाला है. विडियो के जरिए जानिए और क्या नई सर्विस लाने वाली है पेटीएम.
from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/2SmqVWp
from Latest News मनी News18 हिंदी https://ift.tt/2SmqVWp
No comments