
बिहार के छपरा ज़िले में एक युवक की लाश पेड़ से लटकी मिलने के मामला सामने आने पर पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया. जिस युवक की लाश मिली, उसके घर में शादी के उत्सव की रौनक का माहौल था लेकिन इस लाश के मिलने के बाद पूरा घर गमज़दा हो गया. मामले के मुताबिक लाश मिलते ही पुलिस को खबर दी गई और पुलिस जब मौके पर पहुंची तो खुलासा हुआ कि इस युवक को कुछ लोगों ने मौत के घाट उतारने के बाद जान बूझकर पेड़ से लाश लटका दी ताकि मामला खुदकुशी का लगे. देखें तफ्तीश.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2E6581V
No comments