VIDEO: जान जोखिम में डालकर अजगर के साथ खेलते रहे गांव के लोग
कन्नौज में खेत किनारे झाड़ियों में एक अजगर निकल आया. अजगर निकलने की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण वहां पहुंच गए. वन विभाग की टीम को सूचना दी गई. लेकिन घंटो देरी के बाद वन विभा की टीम गांव पहुंची. लेकिन जब तक टीम गांव पहुंची कुछ युवक और बच्चे अजगर के साथ खेलने लगे. कोई फोटो ले रहा था तो कोई अजगर को हाथों से छेड़ रहा था. जान जोखिम डालकर ग्रामीण अजगर से काफी देर तक खेलते रहे. जब मन भर गया तो ग्रामीणों ने अजगर को बंद कर लिया. बाद में वन विभाग की टीम पहुंचने पर अजगर को सौंप दिया.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2Q27Cox
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2Q27Cox
No comments