VIDEO- मुजफ्फरपुर: सनकी जवान ने साथी जवान को सर्विस राइफल से गोली मारी
बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िले में बीएमपी के एक जवाने अपने ही एक साथी जवान को गोली मार मौत के घाट उतार दिया. मामले के मुताबिक बीएमपी 6 के जवान प्रेमचंद पर आरोप है कि उसने दूसरे जवान मनीष को गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बीएमपी के कंपाउंड में बने बैरक में प्रेमचंद और मनीष अगल—बगल के ही बिस्तर पर सोया करते थे. गोलियों की आवाज़ सुनने के बाद साथी जवानों ने देखा कि मनीष की लाश के पास प्रेमचंद लोडेड सर्विस राइफल लिये मौजूद था. देखें तफ्तीश.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी http://bit.ly/2QQsek7
from Latest News क्राइम News18 हिंदी http://bit.ly/2QQsek7
No comments