VIRAL VIDEO! न स्टंट, न सर्कस! ऐसे उड़ाई जाती हैं ट्रैफिक रूल्स की धज्जियां
ये न कोई स्टंटबाज हैं न ही सर्कस के कलाकार! ये तस्वीरें हरियाणा के फतेहाबाद शहर की हैं, जहां एक नहीं, दो नहीं बल्कि 6 युवक 1 बाइक पर खतरनाक तरीके से सफर कर रहे हैं. इन्हें न तो अपनी जान की परवाह है और न ही यातायात नियमों की कोई फिक्र. इस वीडियो को देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे फ़तेहाबाद शहर के नेशनल हाईवे के पास से जब ये युवक गुजरे तो देखने वाले भी उनकी इस हरकत से दंग रह गए. इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों से बात की गई तो उनका कहना था कि मीडिया के माध्य्म से उनके सामने ये मामला आया है. तस्वीरों से युवकों और बाइक के मालिक की पहचान की जा रही है और शीघ्र ही कानून के मुताबिक डेंजर ड्राइविंग का चालान काट कर पोस्टल चालान उन्हें भेजा जाएगा. चर्चा है कि एक ओर ट्रैफिक पुलिस समय समय पर जागरूकता शिविर लगाती है, दूसरी ओर इस तरह नियमों का खुलेआम मज़ाक उड़ाया जाता है.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी http://bit.ly/2PZQL0M
from Latest News क्राइम News18 हिंदी http://bit.ly/2PZQL0M
No comments