
विचलित करने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरसअल, ये वीडियो खोपोली स्टेशन का है जहां 23 दिसम्बर को अमित शेंडगे नाम का एक लड़का ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में फंस गया. ट्रेन प्लेटफार्म से छूटने के बाद हवा की रफ्तार से दौड़ी तो लड़के की मौत निश्चित थी लेकिन फिर वह हुआ जो किसी को भी हैरान कर सकता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का गिरे हुए लड़के के दोनों हाथ को खींचकर रखता है और ट्रेन बेहद स्पीड से दौड़ती जा रही है. आख़िरकार ट्रेन गुजर जाने के बाद लड़के की जान में जान आई. उसे प्लेटफॉर्म पर खींचकर ऊपर लाया गया. बताया जा रहा है कि मध्य रेलवे की ये ट्रेन कर्जत की दिशा में जा रही थी. मामले के मुताबिक अमित अपने 5 दोस्तों के साथ रात 11 बजकर 20 मिनट पर खोपोली स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए चढ़ रहा था लेकिन अचानक उसका पैर स्लिप हो गया और वो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिर गया. इसी बीच, ट्रेन शुरू हो गयी. ट्रेन जब रुकी हुई थी तब उसका एक दोस्त उसे निकालने की कोशिश कर रहा था. ट्रेन चलने पर उसी स्थिति में अमित को उसके दोस्त ने खींचे रखा. अगर अमित के सिर या शरीर का हल्का सा मूवमेंट भी होता तो शरीर के चीथड़े उड़ सकते थे.
from Latest News क्राइम News18 हिंदी http://bit.ly/2SjZQmZ
No comments