Breaking News

VIDEO- नवादा: भाई ने डायन बताकर काट दिया बहन का गला

बिहार के नवादा ज़िले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया जब एक भाई ने अपनी सनक के चलते अपनी बहन की हत्या कर दी. यह वारदात इसलिए सनसनीखेज़ हो गई क्यों​कि इस हत्या की वजह किसी के गले नहीं उतरी. बताया जा रहा है कि सनकी भाई ने अपनी बहन के डायन होने के शक के चलते उसे डायन कह कहकर मार डाला. नवादा ज़िले में इस हत्याकांड में हत्या को अंजाम भी बेहद दर्दनाक ढंग से दिया गया. हत्यारे भाई ने धारदार ​हथियार से अपनी 65 वर्षीय बहन का गला काटकर कत्ल किया. देखें तफ्तीश.

from Latest News क्राइम News18 हिंदी https://ift.tt/2ttZtLT

No comments