OMG: पुलवामा 'शहीदों के नाम' से चर्चा में आया ये युवक, देखें- अनूठा कारनामा
राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ तहसील के मोमासर गांव का एक युवक गोपाल सारण और उसके शरीर पर गुदवाए हुए टैटू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. ये टैटू बेहद खास हैं. दरअसल, गोपाल ने अपने शरीर पर टैटू के रूप में 71 शहीदों के नाम गुदवाए हैं. इसमें पिछले दिनों पुलवामा के 42 शहीदों के अलावा बीकानेर जिले के 20 और रतनगढ़ के 9 जवानों के नाम शामिल हैं. गोपाल ने शहीदों के नामों के साथ ही पीठ पर तिरंगा झंडा भी बनवाया है. बीए फाइनल इयर के छात्र गोपाल ने बताया कि राजलदेसर से उनका शहीद भगत सिंह ग्रूप चलता है, जिसकी प्रेरणा से ही शहीदों को इस तरह से अनूठी श्रद्धांजलि दी है.
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2tzL7K7
from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2tzL7K7
No comments