Breaking News

वर्क फ्रॉम होम से हर तीसरे नौकरीपेशा को हुई 5,000 रुपये तक की बचत

भारत के सबसे बड़े होमग्रोन फ्लेक्स वर्कप्लेस प्रोवाइडर-ऑफिस के सर्वे के मुताबिक, घर से काम (Work from Home) करते हुए हर तीन में एक व्‍यक्ति (Every Third Person) ने 5,000 रुपये तक की बचत की. सर्वे के मुताबिक, वर्क फ्रॉम होम के कारण लोगों के आने-जाने, कपड़े, खाने समेत कई दूसरे तरह के खर्च नहीं हुए और उनकी बचत (Saving) हुई.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3i3r0f3

No comments