Breaking News

खुदाई कर रहे थे मजदूर, निकला 11 फीट बड़ा मगरमच्छ, देखकर उड़े होश

गुजरात के वडोदरा शहर के केलनपुर इलाके में मगरमच्‍छ मिलने से दहशत का माहौल है. मगरमच्‍छ मिलने की घटनाएं पिछले कुछ सालों में बढ़ गई हैं. आमतौर पर मगरमच्‍छ बारिश, मानसूनी सीजन में शहरों में घुस आते थे. पिछले साल यहां 76 मगरमच्‍छ पकड़े गए थे. शहर की दो नदियों में बड़ी संख्‍या में मगरमच्‍छ हैं, जो बाढ़ के पानी के साथ शहर में घुस आते थे, लेकिन फरवरी में 11 फीट लंबे और भारी भरकम मगरमच्‍छ के मिलने से सनसनी फैल गई है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3sxHCjK

No comments