बूस्टर डोज के तौर पर बायोलॉजिकल-ई की कार्बेवैक्स को तीसरे चरण के ट्रायल के लिए मिली मंजूरी
Biological E Corbevax: स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज18 को बताया कि "कंपनी को बूस्टर खुराक के रूप में कॉर्बेवैक्स का उपयोग करके चरण 3 के परीक्षण करने के लिए अनुमति दी गई है. कॉर्बेवैक्स की पहली और दूसरी खुराक लेने वालों पर परीक्षण करने की मंजूरी दी गई है." हैदराबाद स्थित फर्म ने मंगलवार को SARS-CoV-2 के खिलाफ पहले स्वदेशी रूप से विकसित रिसेप्टर-बाइंडिंग डोमेन (RBD) प्रोटीन सबयूनिट वैक्सीन के निर्माण और विपणन के लिए आपातकालीन-उपयोग प्राधिकरण के रूप में यह मंजूरी दी गई है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3mEg0ZL
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/3mEg0ZL
No comments