मैथिली मे पढ़ू केमिस्ट्री के किताब! दरभंगा के शिक्षक को राष्ट्रपति भवन से आया ईमेल, मंगाई टेक्स्टबुक
Chemistry Book in Maithili: दरभंगा के MLSM कॉलेज के पूर्व प्राचार्य और रसायनशास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा ने केमिस्ट्री की एक टेक्स्टबुक का मैथिली में अनुवाद किया है. ग्रेजुएशन और पीजी में पढ़ाई जाने वाली किताब का मैथिली अनुवादित संस्करण राष्ट्रपति भवन ने मंगाया है. उनकी पुस्तक की मांग राष्ट्रपति भवन से होने के बाद डीईओ ऑफिस ने यह पुस्तक राष्ट्रपति को भेजी है. प्रो. मिश्रा ने 'फंडामेंटल्स ऑफ मॉलेक्युलर स्पेस्ट्रोस्कोपी' नामक टेक्स्टबुक का अनुवाद वर्ष 2017 में किया था.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/Bow52hCH6
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/Bow52hCH6
No comments