Breaking News

पैरामिलिट्री में अफसरों की कमी ने बढ़ाई चिंता, 4 साल में 70% तक घट गईं भर्तियां

गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 2018 में केंद्रीय अर्धसैनिक बलों (Paramilitary forces) में 834 गजटेड अफसरों की नियुक्ति हुई थी. इसके बाद 2019 में ये संख्या घटकर 381 रह गई. 2020 में कोरोना महामारी के दौरान इसमें और गिरावट आई और सिर्फ 288 अफसरों की ही भर्ती हो पाई. 2021 का हाल भी अच्छा नहीं रहा और सिर्फ 238 अफसर ही इन बलों में शामिल हो सके. सशस्त्र सीमा बल (SSB) में गजटेड अफसरों की सबसे ज्यादा कमी है. उसके बाद ITBP और CRPF का नंबर है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/F2eER9o

No comments