Breaking News

UP में चुनाव के बाद भी छाया हुआ है बुलडोजर, महिलाएं लगवा रही हैं बुलडोजर डिजाइन में मेहदी तो युवा बनवा रहे टैटू

Yogi Adityanath, UP Election: यूपी चुनाव में इस बार 39.7 लाख नए वोटर जुड़े हैं और भारी संख्या में युवाओं ने योगी सरकार की नीतियों से खुश होकर उनको वोट किया है. कुछ ऐसा ही हाल महिलाओं का भी रहा है. इस चुनाव में आधी आबादी ने अपने वोट की ताकत दिखा दी और पुरुषों के सापेक्ष ज्यादा वोट किया है. पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले महिलाओं ने इस बार 5.85 प्रतिशत ज्यादा वोट किया.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/mefSOQo

No comments