Breaking News

कोरोना में जवान बेटे को खोया : सास-ससुर ने कन्यादान कर दोबारा बसाया बहू का घर

Social News. धार के प्रकाश नगर में रहने वाले युग प्रकाश तिवारी और इनकी पत्नी रागिनी तिवारी का जीवन खुशियों से भरा था. घर में दो बेटे बहू पौती सब थे. लेकिन कोरोना काल में इनकी खुशियों में ग्रहण लग गया. इनके छोटे बेटे प्रियंक तिवारी की मौत हो गयी. उसके बाद घर में रह गयी जवान विधवा बहू ऋचा और नन्ही सी पोती. हंसते खेलते परिवार की खुशियां खत्म हो गयीं. सुर युग प्रकाश तिवारी और सास ने बहू को बेटी की तरह विदा करने का मन बनाया. उसके लिए रिश्ता ढूंढा और नागपुर के वरुण मिश्रा जीवनसाथी के तौर पर मिल गया.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/njBEVgC

No comments