अफ्रीकी स्वाइन बुखार: फ्लू से रोकथाम के लिए वायनाड में सुअरों को मारने की प्रक्रिया शुरू
African swine fever, African swine fever News: केरल के वायनाड (Wayanad News) जिले में अफ्रीकी स्वाइन बुखार को फैलने से रोकने के लिए सुअरों को मारने की प्रक्रिया रविवार को शुरू कर दी गई. हालांकि, सरकार के फैसले से प्रभावित कुछ किसानों ने इसका विरोध किया है. जिले में हाल ही में अफ्रीकी स्वाइन बुखार के कुछ मामले सामने आए हैं. मानंतवाड़ी की उप कलेक्टर ने कहा कि किसान भोपाल स्थित राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु अनुसंधान संस्थान से मिली जांच रिपोर्ट दिखाने पर सुअरों को मारने की प्रक्रिया में सहयोग करने को राज़ी हो गए.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/plTCfgL
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/plTCfgL
No comments