PHOTOS: 187 साल बाद स्वर्ण मंडित हुईं बाबा विश्वनाथ की दीवारें, अब तमिलनाडु के भक्त ने चढ़ाया 25 किलो चांदी का पलंग
Golden Baba Vishwanath Dham: श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में देश-दुनिया के भक्त बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. सभी अपनी-अपनी क्षमता के मुताबिक दान भी दे रहे हैं. इसीलिए अब तक के इतिहास में इस वित्तीय वर्ष में रिकार्ड चढ़ावा विश्वनाथ मंदिर को मिला. यही नहीं, पिछले दिनो गुप्त दान में मिले करीब 60 किलो सोने से मंदिर के गर्भगृह और बाहरी दीवारों को स्वर्ण मंडित किया गया. स्वर्णिम आभा से दमक रहे महादेव के दरबार मे अब तमिलनाडु के भक्त ने चांदी का पलंग अर्पित किया है. ये पलंग 25 किलो चांदी से बनकर तैयार हुआ है.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/jz3eBAb
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/jz3eBAb
Post Comment
No comments