Breaking News

मोरबी ब्रिज का मरम्मत करने वाली कंपनी ने कहा था 10-15 साल नहीं होगी कोई दिक्कत, फिर कैसे टूट गया पुल?

Gujarat News: गुजरात के मोरबी में जो दशकों पुराना केबल ब्रिज टूटा है, उसे इंजीनियरिंग का 'चमत्कार' तक बताया जाता था. उस दौर की यूरोपीय तकनीक से इस ब्रिज को बनाकर मोरबी को अनोखी पहचान दी गई थी. इस ब्रिज को मरम्मत के लिए करीब 7 महीने तक बंद रखा गया था. गुजराती नव वर्ष के मौके पर यह झूला पुल 26 अक्टूबर को जनता के लिए खोला गया था.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/GjsrlBg

No comments