गुजरात चुनाव से पहले पाटीदार नेता नरेश पटेल ने की पीएम मोदी से मुलाकात, क्या होगा सियासी असर
National News: गुजरात चुनाव में अभी देर है. लेकिन, उससे पहले एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम हुआ है. पाटीदार नेता और श्री खोडलधाम न्यास के अध्यक्ष नरेश पटेल ने शनिवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस मामले में एक ओर बीजेपी ने कहा कि इस मुलाकात से आगामी चुनावों में पार्टी की संभावनाएं और बेहतर होंगी, तो दूसरी तरफ खोडलधाम न्यास ने इसे सद्भावना मुलाकात बताया है. प्रमुख सामाजिक-धार्मिक संस्था खोडलधाम न्यास राजकोट जिले के कागवड में माता खोडियार के मंदिर का प्रबंधन करता है. माता खोडियार लेउवा पटेल समुदाय की संरक्षक देवी हैं.
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/h6tvkaE
from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/h6tvkaE
No comments