Breaking News

घर की खुदाई से निकली 400 किलो की तिजोरी, देखने के लिए जमा हुआ पूरा गांव, जब खोलकर देखा तो...

Andhra Pradesh News: करिवेमुला के स्थानीय निवासी नरसिम्हुलु ने कृष्णा रेड्डी से संबंधित एक पुराना घर खरीदा था. उन्होंने नया घर बनवाने के लिए पुराने हिस्से को तोड़ने की शुरुआत की. इसी दौरान मजदूरों ने नींव से एक पुरानी तिजोरी निकाली. तिजोरी का वजन इतना ज्यादा था कि नरसिम्हुलु और अन्य कर्मचारियों को इसे ट्रैक्टर की मदद से बाहर निकालना पड़ा. हालांकि तब तक बात पूरे गांव में फैल गई और लोग घर के बाहर जमा हो गए.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/agpYK5V

No comments