Breaking News

ब्रेन हैमरेज के बाद मौत के बेहद नजदीक पहुंचा एक्टर, बताया अपना खौफनाक अनुभव

Actor jason riddington: 'ईस्टेंडर्स, डॉक्टर्स एंड लूथर' में नजर आ चुके अभिनेता जेसन रिडिंगटन ने कहा कि अचानक ब्रेन हैमरेज और घातक दौरे के बाद उन्हें ऑपरेशन टेबल पर 'मौत के करीब असाधारण अनुभव' हुआ था. इसके बाद उन्होंने अपने दिमाग में ताई ची व्यायाम किया और खुद को जीवित रहने के लिए तैयार किया. अब वह एक्टिव इन द कम्युनिटी नामक एक संगठन के साथ पुरानी बीमारियों से पीड़ित बुजुर्ग लोगों को ताई ची कक्षाएं देते हैं. उन्होंने 'लाइफ, डेथ, ताई ची एंड मी' किताब भी लिखी है.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/RF0CPZr

No comments