Breaking News

Sau Baat Ki Ek Baat : Pakistan की Army ने इस विडियो को छिपाने में पूरा दम लगा दिया | News18

Sau Baat Ki Ek Baat : Pakistan की Army ने इस विडियो को छिपाने में पूरा दम लगा दिया | News18ब्रेकिंग न्यूज़ है पाकिस्तान के बलूचिस्तान से, जहाँ पाकिस्तान की फ़ौज पर भीषण आतंकी हमलों की ख़बर आई। ये ऐसे हमले हैं जिनकी सच्चाई पाकिस्तान की सारी एजेंसियां, सेना और ISI छुपाने में लगे हुए थे। लेकिन न्यूज़18 को ऐसे विडियो मिले, जिन्होंने पाकिस्तान की पोल खोल कर रख दी। पाकिस्तानी फ़ौज पर हुए हमलों के विडियो सामने आते ही, पाकिस्तान के चेहरे पर से नकाब उतर गया। ये साफ़ हो गया कि पाकिस्तान की फ़ौज पूरी तरह बेदम और लाचार हो गई है, जिसे आतंकियों ने बेहाल कर दिया है। पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी ISI के चीफ़ जनरल नदीम अंजुम इस वक्त चीन में हैं, जहाँ वो चीन को सुरक्षा का वादा करने पहुँचे हैं।

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/DcBrKxL

No comments