Breaking News

EXCLUSIVE: 'उन्होंने मेरा घर जला दिया, पता नहीं अब कहां रहूं, कहां जाऊं' - मणिपुर हिंसा के पीड़ित ने बताई आपबीती

Manipur Violence: न्यूज18 ने एक शरणार्थी से बात की जो कि पिछले चार दिनों से अपने परिवार के आठ सदस्यों के साथ कैंप में रह रहे हैं. उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यहां न्यूज18 उनका और उनके कैंप का नाम नहीं बता रहा है. उन्होंने न्यूज18 को बताया, उस दिन काफी ज्यादा संख्या में शरारती तत्व आ गए और हम भाग गए. उन्होंने हमारे घर को जला दिया. मैं अपने परिवार के साथ वहां से भाग आया. हमें सुरक्षाबलों ने बचाया और यहां ले आए.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/KykOWAl

No comments