Breaking News

कय टल गय रस म तखतपलट क खतर! मसक क तरफ ज रह वगनर आरम वपस लट जन बड़ बत

President Vladimir Putin: टेलीविजन पर प्रसारित संबोधन में पुतिन ने रूस की रक्षा करने का संकल्प लिया. प्रीगोझिन की इस बगावत को सत्ता में दो दशकों से अधिक समय में पुतिन के नेतृत्व के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया जा रहा है. प्रीगोझिन की सेना के राजधानी की ओर बढ़ने के बीच मॉस्को के कई हिस्सों में सैन्य ट्रक और बख्तरबंद वाहन देखे गए. इसके दक्षिणी हिस्से में सैनिकों ने चौकियां बनाईं. रेत की बोरियां लगाने के साथ मशीनगन तैनात कर दी हैं.

from Latest News देश News18 हिंदी https://ift.tt/HN1IQWb

No comments